मथुरा, मई 14 -- बरसाना कमई रोड स्थित खेत में बने हठीले हनुमान मंदिर पर रहने को लेकर साधु की बीती रात सिर पर भारी वस्तु प्रहार कर हत्या कर दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर मामले की जानकारी की। इस दौरान खेत स्वामी ने मृतक साधु के साथी फौजी पर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस साधु का शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। पुलिस ने देर शाम आरोपी फौजी को गिरफ्तार कर लिया। बरसाना से कमई जाने वाले रोड पर स्थित 108 कुटिया के पास राजू उर्फ राधा रमण दास के खेत पर बने हठीले हनुमान मंदिर की सेवा पूजा बिहार के रहने वाले साधु रामदास उर्फ बिहारी (60) पिछले करीब 20 वर्ष से कर रहे थे। वह यहीं पर कुटिया में रह रहे थे। आरोप है कि सोमवार को साधु के साथ रहने वाले गांव एतवारपुर, जट्टारी निवासी प्रताप सिंह फौजी आया था। वह साधु रामदास से कहने लगा कि अब वह इ...