शामली, नवम्बर 10 -- विश्व हिन्दू परिषद बजरंग द्वारा रविवार को हुतात्मा दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बडी संख्या में कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया तथा रक्तदान करने के लिए प्रेरित भी किया गया। रविवार को विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल द्वारा हुतात्मा दिवस के अवसर पर बुढाना रोड स्थित सर्वोदय ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ विहिप प्रांत सेवा प्रमुख प्रेम व बजरंग दल प्रांत बालोपासना केन्द्र प्रमुख हरीश कौशिक ने किया। हरीश कौशिक ने कहा कि बजरंग दल द्वारा पूरे भारत के अंदर हर वर्ष हुतात्मा दिवस पर रक्त दान शिविर लगाता है जिसमें लाखों कार्यकर्ता रक्त दान करते है। किसी की भी मृत्यु रक्त की वजह से ना हो ऐसे भाव के साथ कार्यकर्ता रक्तदान करते है। शिविर में बडी संख्या में कार्यकर्ताआंे ने रक्तदान किया। ...