नई दिल्ली, फरवरी 9 -- दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का है। इसमें प्रधानमंत्री मोदी भूपेंद्र सिंह हुड्डा का हालचाल पूछ रहे हैं और उन्हें आकर मिलने का निमंत्रण भी दे रहे हैं। दरअसल यह वीडियो दिल्ली के लुटियंस होटल का है, जहां पंजाब भाजपा के अध्यक्ष सुनील जाखड़ के पोते जयवीर और रुद्रश्री के विवाह का रिसेप्शन था। सुनील जाखड़ पहले कांग्रेस में थे और उनकी भूपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ अच्छी मित्रता है। इस लिहाज से वह रिसेप्शन में आए थे। समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित बड़े भाजपा नेता पहुंचे थे। मोदी- हुड्डा की बातचीत का यह वीडियो वायरल होने के बा...