नई दिल्ली, जुलाई 7 -- प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आय से अधिक संपत्ति मामले में सेवानिवृत्त अधिकारी की 14 करोड़ रुपये की नौ आवासीय इकाइयों को कुर्क किया है। पूर्व अधिकारी हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के प्रधान सचिव भी रह चुके हैं। ईडी ने सोमवार को एक बयान में कहा कि पीएमएलए के तहत चंडीगढ़, दिल्ली और गुरुग्राम स्थित इन संपत्तियों को कुर्क करने से जुड़ा अनंतिम आदेश 30 जून को जारी किया गया था। बयान के मुताबिक, सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी एम.एल. तायल के दो घरों और सात अपार्टमेंट की कुल कीमत 14.06 करोड़ रुपये है। धन शोधन का यह मामला सीबीआई की एक प्राथमिकी पर आधारित है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि छह मार्च 2005 से 31 अक्तूबर 2009 तक हरियाणा के तत्कालीन मुख्यमंत्री (हुड्डा) के प्रधान सचिव के रूप में काम करते हुए तायल और उनके परि...