उत्तरकाशी, नवम्बर 21 -- क्षेत्र में ग्रामीण संपर्क मार्गों को बेहतर बनाने के लक्ष्य के तहत प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना द्वारा विस्तारीकृत हुडोली-पाणि गांव मोटर मार्ग पर बस का सफल परीक्षण कर संचालन शुरू किया गया। लंबे समय से सार्वजनिक यातायात सुविधा का इंतजार कर रहे ग्रामीणों को अब आवाजाही में बड़ी राहत मिलेगी। पीएमजीएसवाई के सहायक अभियंता अंकुर पाल ने बताया कि मार्ग की कुल लंबाई 6.410 किमी है व निर्माण लागत 50.39 लाख रुपये है। कार्य 18 नवंबर 2024 को शुरू हुआ था तथा 12 नवंबर 2025 को पूरा कर लिया गया। बस सेवा शुरू होने से हुडोली, पाणि गांव और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को प्रशासनिक कार्यों, स्कूल-कॉलेज, अस्पताल एवं बाजार आने-जाने में बड़ी सहूलियत मिलेगी। स्थानीय लोगों ने विभाग का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सुविधा ग्रामीण विका...