नई दिल्ली, दिसम्बर 4 -- सर्दियों में स्टाइलिश दिखना कई बार मुश्किल हो जाता है। खासतौर पर जब हेयरस्टाइल सही ना हो। स्वेटर के साथ अक्सर समझ नहीं आता कि कौन सा हेयरस्टाइल कैरी करें। जो आपके सिंपल लुक को भी स्टाइलिश और ग्रेसफुल बना दें। ऐसे में फैशन ब्लॉगर नताली किम ने कुछ हेयर स्टाइलिंग टिप्स दिए हैं। जो स्वेटर की नेकलाइन के हिसाब से हैं और बिना एफर्ट आपके पूरे लुक को चेंज कर देंगे। तो आप भी जान लें स्वेटर की नेकलाइन के हिसाब से कैसे चुनें सही हेयरस्टाइल।टर्टल नेकलाइन स्वेटर अगर आप टर्टल नेकलाइन स्वेटर पहन रही है तो सिंपल से हेयर को हाई पोनी में बांध लें। इससे आपका पूरा फेस दिखेगा और गर्दन भी लंबी नजर आएगी। वहीं खुले बाल टर्टल नेकलाइन के साथ मेसी लुक दे सकते हैं। इसलिए ये हेयरस्टाइल टर्टल नेक स्वेटर के साथ परफेक्ट तरीके से मैच करती है।क्रू न...