चक्रधरपुर, सितम्बर 19 -- बंदगांव, संवाददाता। कराईकेला थाना पुलिस ने मध्य विद्यालय हुडांगदा से कम्प्यूटर सहित अन्य उपकरण चोरी करने के आरोपी को गिरफ्तार गुरुवार को जेल भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम अनमोल रतन पूर्ति (19) है और कराईकेला थाना क्षेत्र के हुडांगदा गांव का ही रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी के घर से चोरी गई कम्प्यूटर सहित अन्य सामग्री बरामद कर ली है। जानकारी के मुताबिक 16 सितंबर की रात्रि मध्य विद्यालय हुडांगदा में लगे कम्प्यूटर सहित अन्य उपकरण की चोरी हो गई है। बुधवार सुबह जब शिक्षक स्कूल पहुंचे तो देखा कि कम्प्यूटर सहित अन्य उपकरण गायब है। इसके बाद उन्होंने इसकी कराईकेला थाना में शिकायत की। शिकायत मिलते ही पुलिस हरकत में आयी और छापामारी अभियान शुरु कर दिया। पुलिस छापामारी अभियान केदौरान गांव के ही पांडूराम पूर्ति के पुत्र अनम...