जमशेदपुर, नवम्बर 27 -- जमशेदपुर। हुड़लुंग इलाके में अवैध शराब के कारोबार पर नकेल कसने के लिए पुलिस और आबकारी विभाग ने संयुक्त रूप से छापेमारी अभियान चलाया। देर शाम की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने बड़ी मात्रा में देसी शराब और महुआ जावा बरामद किया है। हालांकि, अवैध अड्डे पर मौजूद आरोपी पुलिस की भनक पाते ही मौके से फरार हो गए।सूत्रों के अनुसार, पुलिस को लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि हुड़लुंग के कुछ हिस्सों में अवैध तरीके से देसी शराब तैयार कर उसकी बिक्री की जा रही है। सूचना के आधार पर टीम ने छापेमारी की, जहां कई ड्रमों में रखा महुआ जावा, तैयार देसी शराब और शराब बनाने के उपकरण मिले।पुलिस ने बरामद सामग्री को जब्त कर लिया है और आरोपियों की पहचान के लिए आसपास के लोगों से जानकारी जुटाई जा रही है। टीम ने इलाके में अतिरिक्त गश्ती बढ़ाने और अवैध शर...