गोरखपुर, मई 26 -- कैंपियरगंज। क्षेत्र के सरपतहा गांव में बारात में हुड़दंग करने से मना करने पर लाठी डंडे से मार पीट कर गंभीर घायल कर दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। क्षेत्र के सरपतहा गांव निवासी संतोष चौरसिया ने पुलिस को बताया कि शनिवार को रिश्तेदार का यहां शादी थी। शादी में गांव के अभिषेक, प्रमोद, अमरनाथ, अनूप बारात में हुड़दंग कर रहे थे। मना करने पर ये लोग मुझे और मनीराम चौरसिया को लाठी डंडे से मारने लगे। जिससे हम दोनों को काफी चोटें आई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...