बेगुसराय, सितम्बर 20 -- गढ़पुरा। थाना परिसर में शनिवार को दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। अध्यक्षता सीओ राजन कुमार व थाना प्रभारी राहुल कुमार ने संयुक्त रूप से की। बैठक में उक्त त्योहार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने पर चर्चा की गई। सीओ ने दुर्गापूजा में जुलूस निकालने के लिए लाइसेंस अनिवार्य रूप से लेने की अपील की। साथ ही, रूट चार्ट को लेकर विस्तृत रूप से चर्चा की गई। थानाध्यक्ष ने कहा कि मेले के बीच में हुड़दंग मचाने वालों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। मौके पर बीस सूत्री अध्यक्ष कमल किशोर झा, जय किशोर यादव, मिथिलेश झा, दिलीप शर्मा, विरेन्द्र झा, सुशील सिंघानिया, ललन कुमार, श्याम बिहारी ठाकुर, रामनरेश सिंह आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...