हरिद्वार, जुलाई 13 -- थाना सिडकुल पुलिस ने शनिवार को हुड़दंग मचाने वाले पांच युवकों को मौके से हिरासत में लिया है। बताया गया कि उक्त युवक सार्वजनिक सड़क पर शोरगुल और हंगामा कर राहगीरों को परेशान कर रहे थे। घटना के चलते आमजन में रोष व्याप्त था। पुलिस के अनुसार पांच युवक सड़क पर सार्वजनिक रूप से हंगामा कर रहे थे। राहगीरों ने जब इसका विरोध किया, तो स्थिति और तनावपूर्ण हो गई। मौके पर पहुंची थाना सिडकुल पुलिस ने आरोपियों को काफी समझाने का प्रयास किया, परंतु वे नहीं माने। कांवड़ मेले के दृष्टिगत शांति व्यवस्था भंग होने की आशंका को देखते हुए पुलिस ने पांचों युवकों को हिरासत में लेकर उनके विरुद्ध कार्यवाही की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...