मेरठ, मार्च 19 -- कंकरखेड़ा। थाना क्षेत्र में अनूपनगर फाजलपुर में होली चौक निवासी नरेंद्रं सिंह राघव ने दर्ज कराए मुकदमें में बताया कि उनके घर के बाहर करन पुत्र शंभू और अखिल पुत्र स्व: विनोद व अन्य कई अज्ञात युवक शराब के नशे में शोर शराबा कर हंगामा कर रहे थे। नरेंद्र सिंह ने हंगामा कर रहे युवकों को वहां से जाने को कहा। इसी को लेकर युवकों ने नरेंद्र सिंह के साथ गाली गलौज करते हुए घर के दरवाजे से खींचकर जमकर मारपीट की। तभी नरेंद्र सिंह का भतीजा कपिल पुत्र जितेंद्र कमरे से बाहर आया और अपने चाचा को बचाने के लिए युवकों का विरोध किया। जिस पर हमलावरों ने कपिल के चेहरे पर ईंट मारकर नाक की हड्डी तोड़ दी। आरोप है कि करन के पास बोतल में कैमिकल भरा हुआ था। करन ने कैमिकल घर के गेट पर फेंक दिया, जिससे गेट में आग लग गई। शोर शराबे के बीच पड़ोसी जमा हुए। ...