हजारीबाग, मार्च 8 -- इचाक, प्रतिनिधि। होली और रमजान के त्योहार को सौहार्द्रपूर्ण माहौल में मनाने को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता सीओ रामजी प्रसाद गुप्ता और संचालन थाना प्रभारी संतोष कुमार ने किया। बैठक में बीडीओ संतोष कुमार, इंस्पेक्टर शाहिद रजा, मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष रंजीत कुमार मेहता, 20 सूत्री अध्यक्ष मनोहर राम, उप प्रमुख सतेंद्र मेहता, मो हकीक, मुन्ना मल्लिक, मुखिया चौहन महतो, उमेश प्रसाद मेहता समेत कई गणमान्य लोग शामिल हुए। बैठक में संवेदनशील गावों, चौक चौराहों, धार्मिक स्थलों के पास पुलिस बल की तैनाती पर सहमति बनी। पर्व के दौरान घायलों का इलाज कराने के लिए सीएचसी में डाक्टरों की तैनाती, चयनित जनप्रतिनिधियों को हुड़दंगियों के बारे में प्रशासन को सूचना देना, शराब की चुलाई तथा बिक्री पर रोक, डुमरांवन ...