पूर्णिया, मार्च 11 -- पूर्णिया, वरीय संवाददाता। जिला पदाधिकारी कुन्दन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से होली के अवसर पर विधि व्यवस्था को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ सोमवार को महानंदा सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पुलिस अधीक्षक,अपर समाहर्ता, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी,अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था, अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी और अनुमंडल एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी तथा संबंधित थाना अध्यक्ष वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े हुए थे। -होलिका दहन को लेकर विशेष सतर्क रहने की जरूरत: -समीक्षा के क्रम में निर्देश देते हुए जिला पदाधिकारी ने कहा कि होलिका दहन के मद्देनजर ग्रामीण क्षेत्रों में चिन्हित स्थल का भौतिक सत्यापन हर हालत में सुनिश्चित करें। विवा...