जमशेदपुर, नवम्बर 6 -- टेल्को थाना अंतर्गत हुडको डैम के गेट नंबर 2 के पास गुरुवार सुबह झाड़ियों से एक लावारिस बाइक बरामद की गई। सुबह स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और बाइक को जब्त कर थाना ले गई। जानकारी के अनुसार बाइक में नंबर प्लेट नहीं है वहीं बाइक से स्पार्क प्लग भी गायब है। आशंका जताई जा रही है कि बाइक चोरी की है और चोरों ने उसे छुपाने के उद्देश्य से झाड़ियों में फेंक दिया है। फिलहाल पुलिस बाइक के इंजन और चेचिस नंबर से बाइक मालिक का पता लगाने में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...