चक्रधरपुर, फरवरी 19 -- बंदगांव।बंदगांव प्रखंड के हुडंगदा पंचायत भवन में पंचायत सहायक चुनाव को लेकर पंचायत सेवक अभिमन्यु बारिक की उपस्थिति में ग्रामीणों की बैठक संपन्न हुई। बैठक में मुखिया प्रतिनिधि राजेश गागराई मुख्य रूप से उपस्थित थे। बैठक में सर्वसम्मति से संगीता कुमारी महतो को पंचायत सहायक के रूप में चयन किया गया। मौके पर मुखिया प्रतिनिधि राजेश गागराई ने कहा कि पंचायत सहायक का कार्य पंचायत में रहने वाले लोगों को सरकारी योजना का लाभ दिलाना एवं जानकारी देना है। उन्होंने कहा जिन-जिन लोगों का पेंशन, आवास, राशन कार्ड समेत कोई भी समस्या हो उन समस्याओं को लिखित रूप से चिन्हित कर मुखिया के समक्ष रखेंगे। जिससे उन सभी समस्याओं का समाधान हो सके। पंचायत सहायक बनी संगीता कुमारी महतो ने कहा कि मुझे जो भी जिम्मेदारी दी गई है उसका मैं ईमानदारी पूर्व क...