गिरडीह, अक्टूबर 7 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। नगर थाना क्षेत्र के हुट्टी बाजार में रविवार देर रात दो पक्षों के बीच मारपीट व पथराव तथा साम्प्रदायिक रंग देने की कोशिश के मामले में नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मामले को लेकर दो प्राथमिकी दर्ज की गई है। दोनों पक्षों के एक दर्जन लोगों को नामजद एवं 20 अन्य अज्ञात को अभियुक्त बनाया गया है। एक पक्ष से हुट्टी बाजार निवासी मिनहाज तथा दूसरे पक्ष से हुट्टी बाजार रविदास टोला के अरूण दास की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। बिना किसी कारण के बेटे के साथ की मारपीट: मो मिनहाज ने दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि उनका पुत्र मो फराहीद रोज की तरह कचहरी चौक से केला बेचकर घर आ रहा था। इसी दौरान हटिया गेट के पास कुछ लोग लड़ाई कर रहे थे। तभी रीतिक दास, कुणाल दास, उज्जवल दास ए...