गुमला, जुलाई 29 -- जारी। जारी के हुटार गांव में सोमवार को जंगल हाथी का आंतक दिखा। जंगली हाथी ने गांव के जगराज भगत व मनमोहन रौतिया के घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया और अंदर रखे अनाज खाकर-छिटकर बर्बाद कर दिया। इस दौरान हाथी ने स्कूली बच्ची के साइकिल को भी रौंद दिया। पीड़ित ने बताया कि अहले सुबह घर के सभी जगे थे,तभी जंगली हाथी ने उनके घर पर धावा बोला और क्षति पहुंची। बाद में ग्रामीणों ने हाथी को जंगल की ओर खदेड़ा। जगराज व मनमोहन ने वन विभाग ने मुआवजें की गुहार लगायी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...