रांची, अप्रैल 25 -- खलारी, निज प्रतिनिधि। खलारी के हुटाप में गुरुवार रात एक यात्री बस और बाइक सवार के बीच हुई टक्कर में नजीम अंसारी की मौके पर मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शव के साथ सड़क को जाम कर दिया। शुक्रवार को घटना स्थल पर पुलिस प्रशासन, जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों के बीच त्रिपक्षीय समझौता वार्ता हुई, जिसके बाद जाम हटाया गया। ग्रामीणों ने मृतक के आश्रितों के लिए छह सूत्री मांगें रखीं। इसमें उचित मुआवजा, सीसीएल के आउटसोर्सिंग परियोजना में रोजगार, बच्चों की पढ़ाई की जिम्मेदारी प्रशासन द्वारा लेने, सरकारी योजनाओं का लाभ, विधवा को जन वितरण प्रणाली की दुकान देने और बस मालिक द्वारा Rs.5 लाख मुआवजा देने की मांग शामिल थी। प्रशासन ने तीन दिनों के भीतर सभी मांगों पर पहल का आश्वासन दिया, जिसके बाद ग्रामीणों ने जाम हटाने पर सहमति...