रांची, मई 25 -- खलारी, प्रतिनिधि। खलारी प्रखंड अंतर्गत स्थानीय शिव मंदिर हुटाप परिसर में रविवार को मंडा पूजा को लेकर पहान दीपक मुंडा की अध्यक्षता में एक बैठक की गई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस वर्ष मंडा पूजा धूमधाम से आयोजित की जाएगी। मंडा पूजा कार्यक्रम के तहत फुलखूंदी 10 जून मंगलवार को और बनस झूलन 11 जून बुधवार को संपन्न होगा। इस अवसर पर मंडा पूजा के सफल आयोजन और संचालन के लिए मंडा पूजा कमेटी का गठन भी किया गया, जिसमें अध्यक्ष जागेश्वर यादव, सचिव अमेरिका मुंडा, रोहित यादव, उपाध्यक्ष विक्रम तुरी, ऐतवा मुंडा, उपसचिव दीपक मुंडा, अमित लोहरा, कोषाध्यक्ष परिश्रम भुइंया, गौतम यादव को बनाया गया वहीं मंडा पूजा की सफलता सुनिश्चित करने के लिए कई कार्यकर्ताओं की भी जिम्मेदारी तय की गई है। कार्यकर्ताओं में श्याम लोहरा, चतुरगुन भुइंय...