रांची, अगस्त 18 -- खलारी, निज प्रतिनिधि। खलारी के हुटाप घाटी में सोमवार की दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। रांची की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दंपति को जोरदार टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। हादसे में बुढ़मू देवर खंड आरा निवासी बबलू उरांव, उनकी पत्नी सुमन देवी और पांच वर्षीय बेटी सलोनी कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद तीनों सड़क पर तड़प रहे थे। इसी बीच मैकलुस्कीगंज के एक स्कूल शिक्षक आनंद ने मानवता का परिचय देते हुए घायलों को तत्काल डकरा अस्पताल पहुंचाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया गया। खासकर छोटी बच्ची सलोनी कुमारी की हालत नाजुक बताई जा रही है। घायल बबलू उरांव ने बताया कि वे खलारी बाजार टांड़ से घर लौट रहे थे। इसी दौरान हुटाप मोड़ पर विपरीत दिशा से आ रहा ट्...