रांची, अप्रैल 27 -- खलारी, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र की हुटाप घाटी में पांच अज्ञात अपराधियों ने ट्रैक्टर लूट लिया। घटना 23 अप्रैल की लगभग रात डेढ़ बजे की है। 27 अप्रैल को खलारी थाना में पीड़ित ने प्राथमिकी दर्ज कराई। जानकारी के अनुसार 23 अप्रैल की रात खलारी थाना क्षेत्र स्थित ईंट भट्टा से ट्रैक्टर चालक विनोद मुंडा और उसका सहयोगी मनीष गंझू के साथ काम खत्म कर अपने घर बुढ़मू के करम्बा जा रहा था। इसी दौरान घाटी में पांच की संख्या में अज्ञात अपराधी ट्रैक्टर रोक कर ट्रेक्टर मालिक का नाम पूछा और मालिक का नाम बताने पर अपराधियों ने मालिक को रंगदार बताते हुए ट्रैक्टर लूटकर बलथरवा की ओर भाग निकले। ट्रैक्टर मालिक अजय मुंडा ने घटना को लेकर रविवार को थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई। ट्रैक्टर मालिक ने पुलिस को बताया कि आदित्य गंझू ग्राम भगिया थाना बालूमा...