हजारीबाग, जून 19 -- दारू प्रतिनिधि मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के हुटपा में पिकअप वाहन और स्कूटी में टक्कर से युवक की मौत हो गई। मृतक युवक हसीब अंसारी(30) पिता हकीम अंसारी दारू प्रखंड के इरगा का रहने वाला था। युवक हसीब घायल हो गया, घायल अवस्था में लोगों ने हज़ारीबाग सदर अस्पताल भेज दिया। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया। हसीब शादीशुदा था और उसके दो छोटे-छोटे बच्चे हैं। अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गया । वह शुरू से ही मेधावी छात्र था और जेपीएससी का तैयारी कर रहा था। मौत की खबर सुनते ही घर और आसपास में मातम छा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...