बगहा, जून 24 -- बगहा, हमारे संवाददाता। जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश चतुर्थ मानवेंद्र मश्रि की कोर्ट में चर्चित दयानंद वर्मा हत्याकांड की सुनवाई चल रही थी। मृतक दयानंद की पत्नी कुमारी कुमुद वर्मा को साक्ष्य के लिए अधिवक्ता जितेंद्र श्रीवास्तव कोर्ट में पेश किए। कुमारी कुमुद वर्मा कोर्ट में फफक कर रो पड़ी। उसने कहा कि हुजूर, घटना दिनांक 14 फरवरी 2021 रविवार की है। समय शाम 7.15 बजे का है। उस समय मैं घटनास्थल पर ही मौजूद थी। लगभग शाम 5 बजे शकील अहमद आए और मेरे पति दयानंद वर्मा दोनों सिरिसिया चौक पर बैठे थे। शकील अहमद मेरे पति से उलझ गए। कुछ ठेकेदारी को लेकर विवाद चल रहा था। वहां उपस्थित ग्रामीणों ने पुलिस को फोन किया। पुलिस पहुंची और दोनों को अलग कर दिया। उसके बाद शकील अहमद अपनी गाड़ी पर बैठे और धमकी देते हुए वाल्मीकिनगर चले गए। शकील ने धमकी में...