हमारे संवाददाता, जून 25 -- बिहार के चर्चित दयानंद मर्डर केस में दयानंद की पत्नी ने कोर्ट में मर्डर की पूरी कहानी बताई है। उन्होंने बताया है कि उनके सामने ही उनके पति को गोली मारी गई थी। दरअसल पश्चिम चंपारण जिले में जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश चतुर्थ मानवेंद्र मिश्र की कोर्ट में चर्चित दयानंद वर्मा हत्याकांड की सुनवाई चल रही थी। मृतक दयानंद की पत्नी कुमारी कुमुद वर्मा को साक्ष्य के लिए अधिवक्ता जितेंद्र श्रीवास्तव ने कोर्ट में पेश किया। कुमारी कुमुद वर्मा कोर्ट में फफक कर रो पड़ी। उसने कहा कि हुजूर, घटना दिनांक 14 फरवरी 2021 रविवार की है। समय शाम 7.15 बजे का है। उस समय मैं घटनास्थल पर ही मौजूद थी। लगभग शाम 5 बजे शकील अहमद आए और मेरे पति दयानंद वर्मा दोनों सिरिसिया चौक पर बैठे थे। शकील अहमद मेरे पति से उलझ गए। कुछ ठेकेदारी को लेकर विवाद चल र...