अररिया, जुलाई 7 -- रानीगंज, पवन कुमार सिंह। मौसम का प्रवेश हो चुका है। तीन-चार महीनों के बाद एक बार फिर से विधानसभा का चुनाव होने वाला है। इस बार भी अमुक अमुक पार्टियों के उम्मीदवार रानीगंज के कदम घाट, सोझा घाट आदि पर पुल बनाने की घोषणा कर जनता को दिलासा देंगे कि इस बार पुल जरूर बन जायेगा। यह बात तकरीबन हर विधानसभा चुनाव से पहले दोहराई जाती है इस बार भी संभावना है कि दोहराई जायेगी, कदम घाट, सोझा घाट आदि पर पुल बनने की आस में लोगों की आंखे पथरा गयी है लेकिन इन घाटों पर एक अदद पूल नहीं बन सका है। रानीगंज प्रखंड क्षेत्र के आधा दर्जन घाटों पर पुल नहीं रहने के कारण यहां की एक बड़ी आबादी को प्रखंड मुख्यालय आने जाने के लिए कई किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ती है। रानीगंज क्षेत्र में आधा दर्जन घाटों पर पुल की दरकार है। इनमें तीन ऐसे घाट है जह...