बिजनौर, मई 29 -- जागीरम्पुरी स्थित इमाम बारगाह अबुतालिब में मजलिस का आयोजन किया गया। इस मौके पर कई शया विद्वानों ने खिताब किया और नबी के बताए रास्ते पर चलने का आह्वान किया। इमाम बारगाह अबुतालिब मे आयोजित मजलिस की मरसिया खानी फ़िरोज़ हैदर, सुहैल, अख्तर हुसैन, कुमेल आदि ने की तथा पेशखानी वाजिद रज़ा, मौलाना इरफ़ान हैदर ने की। मजलिस को ख़िताब करते हुये मौलाना अली हैदर मँगलौरी ने कहा कि हमारे प्यारे नबी ने हमें आपस मे मिलझुल कर प्रेम भाव से रहने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि कौम और देश का विकास तभी होगा जब बच्चे शिक्ष्रित होंगे। तभी हम अच्छे शहरी और नागरिक बन सकते हैं। शिक्षित इंसान कभी भी आतंकवादी नहीं बन सकता, सच्चा मुसलमान हमेशा आतंक वाद से दूर रहेगा और अपने देश का वफादार रहेगा। मौके पर मौलाना राशिद, मौलाना मोहम्मद काज़िम, मौलाना इरफ़ान हैदर, मुन...