कोडरमा, सितम्बर 6 -- मरकच्चो, निज प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय समेत क्षेत्र के विभिन्न मुस्लिम बहुल इलाकों में शुक्रवार को हजरत पैगंबर हजरत मोहम्मद के जन्मदिवस जश्ने ईद-मिलाद-उन-नबी का पर्व पूरे हर्षोल्लास और धार्मिक श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस मौके पर मुस्लिम समाज के लोगों ने जुलूस-ए-मोहम्मदी निकालकर खुशी का इजहार किया। प्रखंड मुख्यालय के अलावा देवीपूर, दरदाही, महुआटांड़, नादकरी, महुगाई, मंझलानगर, पुरनानगर और दशारो सहित विभिन्न क्षेत्रों से जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाली गई। जुलूस में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। जगह-जगह लोगों ने जुलूस का फूल-मालाओं और शरबत से स्वागत किया। नातिया तरानों और तकबीर की आवाज़ों से माहौल गुंजायमान रहा। "हुजूर की आमद मरहबा, आका की आमद मरहबा" और "या रसूल अल्लाह" के नारे लगाते हुए बच्चे, नौजवान और बुजुर्ग सभी जुलूस में...