लखनऊ, सितम्बर 5 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता दरगाह हजरत मखदूम शाहमीना शाह से ईद मिलादुन्नबी के मुबारक मौके पर शान ओ शौकत से ऑल इंडिया मोहम्मदी मिशन की ओर से जुलूस ए मोहम्मदी निकाला गया। काजी ए शहर मुफ्ती अबुल इरफान मियां फरंगी महली की सरपरस्ती में दोपहर ढाई बजे शुरू हुआ और एक घंटे बाद ज्योतिबा फुले पार्क में जश्ने ईद मिलादुन्नबी में तब्दील होकर संपन्न हुआ। जुलूस के दौरान बारिश भी हुई लेकिन आशिकाने रसूल के उत्साह में कोई कमी नहीं आयी। जुलूस में हजारों की तादाद में आशिकाने रसूल अपने-अपने झंडे बैनर लेकर दुरूद शरीफ और सलातो सलाम के नजराने पेश करते हुए शरीक हुए। जुलूस सदर कैंट से मछली मोहाल होता हुआ कैसरबाग ,गोलागंज, सिटी स्टेशन से दरगाह शाहमीना पहुंचा। वहीं मड़ियांव, फैजुल्लागंज होता हुआ खदरा से पारा, राजाजीपुरम, कैंपल रोड, बालागंज से होता हुआ...