बहराइच, अगस्त 26 -- बहराइच । हुजूरपुर के विभिन्न सरयू घाटों पर कांवरियों का पहुंचना शुरू हो गया है ।कांवरिया पवित्र सरयू जल लेकर गोंडा जिले के बागेश्वर नाथ शिव मंदिर, पृथ्वी नाथ शिव मंदिर , दुखहरन नाथशिव मंदिर के लिए पैदल प्रस्थान कर रहे हैं । भंगहा घाट एवं जगतापुर घाट से हजारों कांवरिया सरयू जल लेकर बागेश्वर नाथ मंदिर में जलाभिषेक के लिए गाजे बाजे के साथ चल पड़े हैं। एसएचओ बृजेंद्र कुमार मिश्र ने बताया कि भंगहा घाट , जगतापुर घाट,कटका घाट,भगडवा घाट सहित सभी घाटों पर सुरक्षा के लिए पुलिस बल की तैनाती की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...