बहराइच, मई 13 -- विधायक ने किया सड़क का शिलान्यास सुदृढ़ीकरण और चौड़ीकरण से लोगों को राहत होगा पयागपुर, संवाददाता।हुजूरपुर वाया सिरौला कुंडासर मार्ग 29 करोड़ में बनेगा। इस सड़क के चौड़ीकरण और सदृढ़ीकरण की मांग लम्बे समय से भी। इससे अब आम जनता को काफी राहत मिलेगी। विधायक सुभाष त्रिपाठी ने इस सड़क निर्माण का शिलान्यास किया। विधायक त्रिपाठी ने कहाकि इस सड़क के बन जाने किसानों व आम_जनमानस को आवागमन में बड़ी सुविधा मिल जाएगी। सिरौला घाट का पुल बनना भी अब सार्थक होगा। सैकड़ों गांवों को सीधा फायदा इस सड़क से मिलेगा। सड़क से परसेंडी मिल ले जाने वाले किसानों व कई हजार लोगों को काफी सुविधा रहेगी। इस मार्ग पर पूर्व में विधायक पयागपुर द्वारा एक पुल का भी निर्माण कराया गया है। मार्ग के सुदृढ़ीकरण से सैकड़ों गांवों के लोगों को आवागमन की सुविधा रहेगी। इ...