बिहारशरीफ, फरवरी 7 -- हुजूर, भाई अपने हिस्से से ज्यादा जमीन बेच रहा, रोक लगायी जाए जनता दरबार में 13 मामलों का निपटारा, शेखपुरा, निज संवाददाता । कलेक्ट्रेट में शुक्रवार को लगाये गये जनता दरबार में कुल 13 मामलों का निपटारा किया गया। अपर समाहर्ता सियाराम सिंह की देख-रेख में लगे जनता दरबार में अधिकांश मामले जमीन विवाद, नल-जल ऑपरेटर का मानदेय भुगतान करने, सामुदायिक भवन का पुननिर्माण, ऋण की राशि गबन करने, भाई-भाई में बंटबारा आदि शामिल थे। बरबीघा के नसीबचक निवासी रामाश्रेय प्रसाद द्वारा बताया गया कि उनकी बहन द्वारा अपने हिस्से से ज्यादा जमीन को बेचा जा रहा है, इसलिए जमीन बेचने पर रोक लगाने का अनुरोध किया गया। वहीं, फैजुलापुर निवासी दीपक रजक द्वारा अपने भाई पर हिस्सा से ज्यादा जमीन बेचने का आरोप लगाया गया है। कसार निवासी रामचंद्र रविदास द्वारा घ...