वाराणसी, सितम्बर 25 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। हुगली (पश्चिम बंगाल) में बीते दिनों सात करोड़ रुपये के गहनों की डकैती कांड में शामिल जौनपुर के बेहड़ा (केराकत) निवासी कुख्यात अपराधी आदर्श सिंह, गहने खरीदने वाले दानगंज (चोलापुर) के सर्राफ सूरज सेठ को एसटीएफ वाराणसी की टीम ने मंगलवार रात गिरफ्तार किया। दोनों को आजमगढ़ के गंभीरपुर टोल प्लाजा के पास से दबोचा गया। इनके पास से 20 लाख नगदी, हीरा-सोना के जेवरात बरामद किए गए हैं। घटना की साजिश बीएचयू के हैदराबाद गेट के पास किराये के कमरे में रची गई थी। अपर पुलिस अधीक्षक विनोद सिंह ने बताया कि हुगली के दानाकुनी थाना क्षेत्र के टीन मुखर्जी रोड स्थित ज्वेलरी शॉप सोहन गोल्ड/ डायमंड से बीते तीन अगस्त दिनदहाड़े छह डकैतों ने लगभग छह किलोग्राम सोना एवं हीरे के गहने लूट थे। दानकुनी थाने में केस दर्ज है। व...