गोरखपुर, मई 5 -- घघसरा,हिन्दुस्तान संवाद। सहजनवा कस्बे में हाईवे के किनारे एक रेस्टोरेंट में हुक्का बार संचालित हो रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छापा मारकर कार्रवाई करने के साथ ही संचालक के ऊपर केस दर्ज किया है। सहजनवा कस्बा के हाईवे पर स्थित एक रेस्टोरेंट में हुक्का बार संचालित किए जाने की शिकायत पुलिस को मिल रही थी। रविवार की शाम को पुलिस ने हुक्का बार पर छापेमारी की। इस दौरान मौके पर एक युवक हुक्काबार संचालित करते हुए मिल गया। एसआई सुरेश यादव की तहरीर पर पुलिस ने सहजनवा नगर के वार्ड नंबर आठ केशोपुर निवासी पंकज मद्धेशिया के खिलाफ अवैध रूप से हुक्का बार संचालित करने का केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...