गोरखपुर, अगस्त 17 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। हुक्का बार की आड़ में देह व्यापार में संलिप्त 14 आरोपियों के खिलाफ रामगढ़ताल थाने में शुक्रवार को गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज किया गया। इंस्टाग्राम से नाबालिग लड़कियों को जाल में फंसाकर उन्हें ब्लैकमेल कर यह धंधा करवाया जाता था। जिन लोगों पर गैंगस्टर की कार्रवाई हुई है, उनमें होटल संचालक भी शामिल है। रामगढ़ताल थाने में गैंग लीडर अनिरूद्ध ओझा उर्फ सोखा को बनाया है। इसके अलावा सदस्य के रूप में प्रियांशु जायसवाल, अनुराग सिंह, राजन उर्फ वसीम अहमद, विमल विश्वकर्मा, सूरज विश्वकर्मा, मुस्कान उर्फ माला पासवान, श्रेय शुक्ला, नन्दिनी उर्फ परी, अजय सिंह, अनुराग त्रिपाठी, संजीत कुमार जायसवाल, आकाश गुप्ता और गौरव कुमार पर गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज किया है। इस मामले में कुछ आरोपी फरार हैं। उधर, पुलिस ने शनिवार को द...