गुड़गांव, अगस्त 11 -- गुरुग्राम, प्रमुख संवाददाता। गांव गुढाना के एक फार्म पर हुक्का पीने के दौरान दोस्तों के बीच विवाद हो गया। एक की पीट पीटकर हत्या कर दी गई। इस दौरान दो लोग घायल हो गए, जिनको उपचार के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामले में चार दोस्तों गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान दीपांशु निवासी गांव गुढ़ाना, अयान निवासी पटौदी, शिवम निवासी पटौदी और साहिल निवासी पटौदी के रूप में हुई। रविवार देर रात 11 बजे के लगभग पुलिस चौकी हेलीमंडी को लड़ाई-झगड़े में एक युवक की मौत होने की सूचना मिली। पुलिस पटौदी अस्पताल पहुंची, जहां पुलिस को गुढाणा गांव के 33 वर्षीय रितेश का शव मिला। उसके सिर, नाक सहित शरीर पर चोट के निशान थे। वहीं मारपीट में बीच बचाव करव...