लखनऊ, मई 30 -- कैसरबाग स्थित सिटी होटल के चौथे माले पर कैफे टेल की आड़ में चल रहे हुक्काबार में गुरुवार रात छापेमारी कर पुलिस ने दो कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, संचालक की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। उधर, मुंशी पुलिया में पैनोरमा टैरिस रेस्टोरेंट चल रहे हुक्काबार में गाजीपुर पुलिस ने छापेमारी की। संचालक समेत दो कर्मचारियों को मौके से पकड़ लिया गया है। मौके से हुक्का, चिलम, सेंटेड तंबाकू व चिमटा व अन्य सामान बरामद हुआ है। इंस्पेक्टर कैसरबाग अंजनी मिश्रा के मुताबिक गुरुवार रात छापेमारी कर हुक्काबार में काम कर रहे मौलवीगंज निवासी शाहरुख व खदरा के अबु नजर को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, कुछ लोग पुलिस को देखते ही भाग निकले। मौके से हुक्का, सेंटेड तम्बाकू व अन्य सामग्री बरामद हुई है। संचालक की तलाश में दबिश दी जा रही है। वहीं, ...