फरीदाबाद, जनवरी 19 -- फरीदाबाद। साहित्य संगीत कला सेतु सोसाइटी की आम सभा की बैठक होटल क्राउन सेरेमोनीज में हुई। इसमें सर्वसम्मति से संस्था के संस्थापक अध्यक्ष हुकम सिंह दहिया को एक बार फिर से अध्यक्ष चुन लिया गया। चंद भंवर को उपाध्यक्ष, देशबंधु को महासचिव , कर्मचंद को कोषाध्यक्ष, राजेंद्र अल्दिया को संयुक्त सचिव के पदों पर निर्वाचित किया गया। जय भगवान व होशियार सिंह दहिया कार्यकारिणी के सदस्यों निर्वाचित किए गए । इस प्रक्रिया के पश्चात काव्य संगम कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व अतिरिक्त आयकर आयुक्त राम निवास पूनिया और कार्यक्रम के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह वीर पूर्व निदेशक आईआरसीटीसी ने संस्था के कार्यों की प्रशंसा की और हुकम सिंह दहिया ने गीत एवं गजलों के माध्यम से समां बांधा।कार्यक्रम में विशेष रूप से आमंत्रित शायर अजय अज्...