शाहजहांपुर, मार्च 7 -- ट्रेन से कटकर मरे व्यक्ति की पहचान रुद्रपुर गांव निवासी मिश्रीलाल के रूप में हुई। मिश्रीलाल की मौत पर उनके परिवार में कोहराम मच गया। गुरुवार को रूजवारी रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रेन से कटकर एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। पुलिस ने उसकी पहचान करने का प्रयास किया था, लेकिन पहचान गुरुवार को नहीं हो सकी थी। शुक्रवार को रुद्रपुर गांव के दिव्यांशु ने मृतक की पहचान अपने बाबा के रूप में करते हुए बताया कि वह कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित थे। गुरुवार को वह घर से बिना कुछ बताए निकले थे, शाम को जब वह नहीं पहुंचे तो उनकी खोजबीन की गई थी, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लगा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...