बिहारशरीफ, मई 3 -- खबर का असर : हुई किरकिरी, तो स्वास्थ्य विभाग ने बदली व्यवस्था ठेले पर शव ले जाने की घटना के बाद हरकत में आया स्वास्थ्य विभाग, सदर अस्पताल को मिलीं 3 नई एंबुलेंस 10 नये गार्ड बहाल करने का भी लिया निर्णय फोटो : एम्बुलेंस : सदर अस्पताल परिसर से शनिवार को एम्बुलेंस को रवाना करते सिविल सर्जन डॉ. जितेंद्र कुमार सिंह। बिहारशरीफ, एक संवाददाता। सदर अस्पताल से ठेले पर शव ले जाने की घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग की जमकर किरकिरी हुई। इसे गंभीरता से लेते हुए विभाग व्यवस्था सुधार की दिशा में सक्रिय हो गया है। इसी कड़ी में शनिवार को राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा सदर अस्पताल को तीन नई एंबुलेंस प्रदान की गईं। सिविल सर्जन डॉ. जितेंद्र कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर इन एंबुलेंस वाहनों को रवाना किया। इन तीन वाहनों में एक शव वाहन भी शामिल हैं। ...