वाराणसी, जुलाई 24 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। अर्दली बाजार में प्रस्तावित नेट जीरो लाइब्रेरी के निर्माण के लिए बुधवार को समझौते पर हस्ताक्षर किया गया। वीडीए मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में वीडीए उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग एवं एनएचपीसी लिमिटेड के निदेशक उत्तम लाल ने समझौते पर हस्ताक्षर किया। पर्यावरणीय संरक्षण के लिहाज से इस लाइब्रेरी का निर्माण एलटी कॉलेज परिसर में किया जाएगा। भारत सरकार के वर्ष 2070 तक देश में कार्बन उत्सर्जन को कम करने के लक्ष्य में यह काफी सहायक होगा। नेट जीरो लाइब्रेरी की लागत 20 करोड़ रुपये आएगी। पुलकित गर्ग ने कहा कि नेट जीरो लाइब्रेरी ज्ञान, संस्कृति एवं सतत विकास का प्रतीक बनेगा। 20930 वर्गफुट में इसका निर्माण किया जाएगा। इसमें एकसाथ 500 लोग बैठ सकेंगे। इसमें 35 हजार से अधिक पुस्तकों का संकलन होगा। इसके आगे के हिस्स...