बिहारशरीफ, दिसम्बर 27 -- फिर से बालू घाटों की नीलामी के प्रयास में जुटा खनन विभाग जिले में कुल 24 घाट चिह्नित, 12 की पहले हो चुकी थी बंदोबस्ती हुआ टेंडर, 16 घाटों की होगी नीलामी और 4 घाटों की बंदोबस्ती हुई रद्द 3 सालों में आधा दर्जन बार घाटों की नीलामी का हुआ प्रयास फोटो : बालू-बालू का ढेर। (फाइल फोटो) बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। खनन विभाग एक बार फिर से जिले में बालू घाटों की नीलामी करने के प्रयास में जुट गया है। निविदा निकाली गयी है। 30 जनवरी को इन घाटों की बंदोबस्ती के लिए ई-नीलामी होगी। यानि ऑनलाइन बोली लगायी जाएगी। जिले के कुल 16 बालू घाटों की नीलामी के लिए निविदा निकाली गयी है। जिले में कुल 24 बालू घाटों को उठाव के लिए चिन्हित किया गया था। पिछले तीन सालों में आधा दर्जन बार नीलामी के लिए निविदा निकाली गयी। पिछले साल तक कुल 12 घा...