बिहारशरीफ, अप्रैल 23 -- पत्नी ही निकली बस कंडक्टर की कातिल, प्रेम प्रसंग बना हत्या का कारण पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर रची पति की हत्या की कहानी हत्या के बाद आठ निर्दोषों को फंसाया, पुलिस जांच में खुली पत्नी की करतूत पत्नी के अवैध संबंध और साजिश ने ली बस कंडक्टर की जान राजगीर, निज संवाददाता। राजगीर में चर्चित बस कंडक्टर राजीव सिंह उर्फ नागा सिंह हत्याकांड का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। पुलिस ने इस मामले में मृतक की पत्नी संध्या देवी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। महादेवपुर गांव निवासी बस कंडक्टर राजीव सिंह का शव 29 जनवरी को गांव के पीछे मटिहानी खंधा से बरामद हुआ था। इस संबंध में मृतक की पत्नी ने गांव के ही आठ लोगों को नामजद किया था। डीएसपी सुनील कुमार ने बताया कि पुलिस ने नामजद लोगों को गिरफ्तार नहीं किया था क्योंकि शुरू से ही मामला ...