बिहारशरीफ, दिसम्बर 11 -- हुआ खुलासा, तो जाली प्रामणपत्र के कारण करायपरसुराय की 5 पंचायत शिक्षकों की गयी नौकरी पत्र बदलकर नौकरी पर बहाल करने के मामले का हुआ भंडाफोड़ डीपीओ ने कहा-बिचौलिये कर रहे जाल फरेब शिक्षक संघों ने कहा-कर्मियों की संलिप्तता से नहीं किया जा सकता है इंकार, हो उच्चस्तरीय जांच करायपरसुराय, निज संवाददाता। जाली सर्टिफिकेट पर बहाल बेरथू पंचायत की पांच शिक्षिकाओं को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है। इस संबंध में स्थापना डीपीओ आनंद शंकर ने बेरथू पंचायत के सचिव को पत्र भेज दिया है। डीपीओ ने बताया कि इन शिक्षिकाओं से संबंध में पीठासीन पदाधिकारी से सत्यापित प्रतिवेदन की मांग की गयी थी। इनके प्रमाणपत्र प्रथमदृष्ट्या जाली प्रतीत हो रहे हैं। इस संबंध में यह भी बताया कि पत्रांक चार 11 फरवरी 2016, तो पत्रांक दो 29 मार्च 2016 को निर्गत...