बिहारशरीफ, सितम्बर 9 -- हुआ करार, नालंदा डेयरी का दूध पीएंगे सेना के जवान लखनऊ, सिक्किम, कोलकाता और गया बेस कैम्प को डेयरी भेजेगी दूध सालभर में 6 लाख लीटर टेट्रा पैक दूध, 6 माह तक सामान्य तापमान में रहेगा सुरक्षित फोटो: डेयरी पैक : आंगनबाड़ी केंद्रों पर आपूर्ति की जाने वाली जच्चा-बच्चा किट। बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। नालंदा डेयरी पूरी तरह स्वचालित व पूर्वोत्तर भारत में सबसे बड़ी है। इसकी गुणवत्ता की कोई सानी नहीं है। अब यहां का दूध भारतीय सेना के जवान पीएंगे। सालभर में नालंदा डेयरी लखनऊ, सिक्किम, कोलकाता और गया बेस कैम्प को दूध भेजेगी। वहां से सेना के तैनाती स्थलों तक यह दूध पहुंचाया जाएगा। इसके लिए कॉम्फेड यानि बिहार राज्य दुग्ध सहकारी संघ लिमिटेड से सेना के अधिकारियों ने करार किया है। करार के तहत नालंदा डेयरी सालभर में छह लाख लीटर टेट्रा...