मोतिहारी, नवम्बर 5 -- आदापुर। सीमावर्ती इलाक़े में हुंडी कारोबार पर शिकंजा कसने के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।औरैया गांव निवासी रितेश कुमार को पुलिस ने 4 लाख 23 हजार नेपाली मुद्रा व 17 सौ भारतीय रुपए के साथ गिरफ्तार किया है। बरामद रकम हुंडी कारोबार से जुड़ी होने की आशंका है। पुलिस गिरफ्तार रितेश कुमार से पूछताछ कर रही है। गिरफ्तार युवक आदापुर के औरैया रोड के बाबा मठिया के समीप एक किराना व्यवसायी का कर्मचारी है। जो नेपाली रुपये लेकर सीमा पार नेपाल जा रहा था। जिसे पुलिस ने बेलदरवा गांव के समीप रास्ते से गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष पप्पू कुमार पासवान ने बताया कि आदर्श आचार संहिता के तहत विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस मामले की जांच चल रही है। इंडो-नेपाल सीमा पर एसएसबी और पुलिस की बड़ी सफलता

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...