रांची, अगस्त 5 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। पर्यटन स्थल हुंडरू फॉल में बिजली का तार बीच सड़क पर गिरने से अफरातफरी मच गई। हालांकि इस घटना में पर्यटक बाल-बाल बच गए। घटना मंगवार को दिन के तीन बजे की है। हल्की बारिश के कारण कुछ पर्यटक सड़क पर थे। लेकिन तार टूटकर खाली जगह पर गिरने से हादसा टल गया। प्रवेश द्वार के अंदर लगे बिजली के तार बहुत पुराने हो चुके हैं। पर्यटनकर्मी बालेश्वर बेदिया ने बताया कि तार जर्जर हो चुके हैं, इससे पहले भी रात में तार गिर चुका है। रात होने के कारण कोई अनहोनी नहीं हुई। विभाग को सूचना देने के बाद भी तार नहीं बदला गया है। विभाग किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है। इधर, बारिश होने से स्वर्णरेखा नदी उफान पर होने से पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...