रांची, नवम्बर 15 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। हजारीबाग से हुंडरू फॉल शैक्षणिक भ्रमण पर घूमने आए तीन स्कूली बच्चों को पर्यटनकर्मियों ने शनिवार को डूबने से बचा लिया। घटना दिन के लगभग 12 बजे की है। बताया जाता है कि हजारीबाग के चुरचू आइडल चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल से बस से 87 बच्चे शैक्षणिक भ्रमण पर हुंडरू फॉल घूमने पहुंचे थे। सभी बच्चे झरना के पास खड़े होकर आनंद ले रहे थे । समूह के तीन बच्चे 10 वर्षीय ताकेश कुमार, 11 वर्षीय तोफित कुमार और सौरभ कुमार अलग होकर फॉल के पास मनतुमारा दह डेंजर जोन में चले गए। बच्चे फिसलनेवाली चट्टान पर चढ़ने लगे। इस दौरान ताकेश कुमार का पैर फिसलने से वह दह के गहरे पानी में गिर गया और डूबने लगा। उसे डूबता देख दोनों साथी तोफित कुमार और सौरभ कुमार बचाने के लिए हाथ बढ़ाने लगे और दोनों पानी गिर गए तथा डूबने लगे। तीनों को डूबता देख...