रांची, जून 20 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। हुंडरू जलप्रपात पर्यटन स्थल में गुरुवार को पर्यटक मित्रों ने मादक पदार्थ और नशापान के खिलाफ जन जागरुकता अभियान चलाया। पर्यटक मित्रों और दुकानदारों ने मादक पदार्थ और नशापान के खिलाफ नशे की लत छोड़े, जीवन से नाता जोड़े। अपनी नसों में नशा नहीं, जिंदगी को दौड़ने दीजिए, जो हुआ नशा का शिकार उजड़ा उसका घर परिवार आदि नारा लगाकर जागरूक किया। जागरुकता अभियान में जिला पर्यटन नोडल पदाधिकारी शिवेंद्र कुमार और रोशन कुमार शामिल हुए। उन्होंने पर्यटकों को मादक पदार्थ और अन्य प्रकार के नशापान से होनेवाले दुष्परिणाम के बारे में जानकारी दी। वहीं पर्यटन स्थल में मादक पदार्थ तथा नशापान करते हुए पकड़े जाने पर होनेवाली कार्रवाई, सजा और जुर्माना आदि की जानकारी दी। मौके पर पर्यटक मित्रों और पर्यटकों ने नशापान नहीं करने का संकल्प...