रांची, अक्टूबर 14 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। हुंडरू फॉल में बोकारो लालपनिया से घूमने आए युवा पर्यटक रंजन कुमार महतो को तैनात पर्यटनकर्मियों ने मंगलवार को डूबने से बचा लिया। घटना दोपहर करीब तीन बजे हुई। बताया जाता है कि रंजन कुमार महतो अपने दोस्त के साथ झरना देखने पहुंचे थे। वह झरने के समीप मनतूमारा दह के डेंजर जोन के पास चेहरा धोने गए थे, तभी पैर फिसलने से वे पानी में गिर गए और तेज धार में बहने लगे। यह देख उसके दोस्त के चिल्लाने से पास मौजूद पर्यटक मित्र चंद्र उदय बेदिया, रंजन बेदिया, महेश्वर बेदिया, स्थानीय दुकानदार अरुण बेदिया और जितू बेदिया घटनास्थल पर पहुंचे। तबतक रंजन कुमार महतो तेज बहाव में दूर चले गए थे। इसके बाद चंद्र उदय और रंजन बेदिया ने बिना देर किए साहस दिखाते हुए पानी में छलांग लगाई और काफी मशक्कत के बाद डूब रहे रंजन कुमार महतो को...